बुधवार, 9 सितंबर 2020

माउंटबेटन योजना 3 जून 1947

माउंटबेटन योजना 3 जून 1947

ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने घोषणा की कि 30 जून 1948 से पहले भारत को स्वतंत्र कर दिया जाएगा और सत्ता हस्तांतरण के कार्य को पूरा करने के लिए माउंटबेटन 3 जून 1947 को माउंटबेटन योजना प्रस्तुत की इस योजना के की प्रमुख बातें निम्न है -

* भारत का विभाजन भारतीय संघ और पाकिस्तान में कर दिया जाएगा।

* पश्चिमोत्तर सीमा प्रदेश और असम के सिलहट जिले में जनमत संग्रह करवाया जाएगा कि वह किसके साथ रहना चाहते हैं 

* बंगाल और पंजाब में प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों की अलग-अलग बैठक बुलाई जाएगी और जो भी प्रांत अलग प्रांत चाहेगा तो अलग प्रांत में विभाजन कर दिया जाएगा।

* देसी रियासत को स्वतंत्रता होगी कि वह जिसके साथ चाहे मिल जाए या स्वतंत्र रहे। 

* इस योजना को कांग्रेस में मुस्लिम लीग है दोनों ने स्वीकार कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपको राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी कैसे लगी?