- वर्तमान में 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं ।
- राज्यों के निर्माण हेतु 1947 में एस के धर समिति बनाई गई।
- इसके बाद जेवीपी समिति बनाई गई जिसमें जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, पट्टाभी सीतारमैया थे।
- 1993 में मद्रास प्रांत से तेलुगु भाषा के आधार पर आंध्र प्रदेश का गठन हुआ पहला राज्य जो भाषा के आधार पर गठित हुआ।
- आंध्र प्रदेश का गठन आंदोलनकारी सीतारामालू की मृत्यु के बाद हुआ सीतारामालु 58 दिन का अनशन के बाद मृत्यु हो गई।
- 1953 में ही फैजल अली की अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन हुआ ।
- 1956 में फ्रांस के अधिकार से पांडिचेरी को मुक्त करवाया गया ।
- 1960 में मुंबई प्रांत के दो हिस्से से किए गए (1) गुजरात (2) महाराष्ट्र
- 1961 में गोवा, दमन व दीव को पुर्तगालियों से मुक्त करवाया गया।
- 1967 में पंजाब को तीन भागों में बांटा गया (1) पंजाब (2) हरियाणा (3) चंडीगढ़
- 1968 में मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु हो गया ।
- 1973 में मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक हो गया ।
- 1987 में मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिया गया।
- गोवा भी 1986 में बना
- सिक्किम भारत का राज्य बना 1975 में ।
- 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ का गठन 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड का गठन 10 नवंबर 2000 को झारखंड का गठन किया गया ।
- तेलंगाना का गठन 2 जून 2014 को किया गया।
- 31 अक्टूबर 2019 जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35A हटा दी गई और जम्मू कश्मीर व लद्दाख को 31 अक्टूबर 2019 को दो नए केंद्र शासित प्रदेश बना दिए गए हैं।
- जम्मू कश्मीर को विधानसभा वाला केंद्र शासित बना दिया गया है इसके विधानसभा का कार्यकाल 6 वर्ष की जगह 5 वर्ष कर दिया गया है।
शुक्रवार, 18 सितंबर 2020
राज्यों का निर्माण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपको राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी कैसे लगी?