Daily Current Affairs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Daily Current Affairs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 4 जनवरी 2021

the Constitution of India? What the constitution of India says about appointment of a CDS and also whether is it constitutional?

 चीफ ऑफ डिफेसं स्टाफ (CDS) क्या है?

  • तीनों सेनाओं, थल सेना, वायु सेना और भारतीय नौसेना के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने हेतु इस पद का गठन किया गया है।
  • सीबीएस  देश के सशस्त्र बलों का सर्वोच्च रैंक (तीनों सेनाओं) द्वारा अधिकारी होता है,
  •  सीडीएस तीनों  सेनाओं का प्रमुख भी होगा तथा एक पांच सितारा सैन्य अधिकारी  होगा, 
  •  सीडीएस तीनों सेनाओं का प्रमुख होगा इस कारण से उसके पास सैन्य सेवा का लंबा अनुभव एवं उपलब्धियां होनी चाहिए।

कौन होगा देश का पहला सीबीएस?

  • भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन गए हैं 
  • बिपिन रावत के रिटायर होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने देश के अगले सेना अध्यक्ष होंगे
  •  केंद्र सरकार ने सीडीएस पोस्ट के लिए सेना के  नियमों में संशोधन कर उम्र की सीमा को बढ़ाकर 65 साल किया था 
  • जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना अध्यक्ष के तौर पर अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा करके 31 दिसंबर 2019 को रिटायर हो रहे हैं इसके बाद वह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद संभालेंगे 62 साल के विपिन रावत 65 साल की उम्र पूरी होने तक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर रहेंगे।

सी डी एस  की क्या भूमिका 

  •  तीनों सेनाओं के बीच में तालमेल को और बेहतर बनाने के लिए जल्दी सैन्य मामलों का विभाग का गठन किया जाएगा 
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ इसके चीफ होंगे
  •  सीडीएस की दूसरी भूमिका चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थाई अध्यक्ष की होगी
  •  इसमें सीडीएस की भूमिका सशस्त्र सेनाओं के ऑपरेशंस में आपसी समन्वय तथा उसके लिए वित्त प्रबंधन की होगी।

सीडीएस की मांग कब उठी थी ?

  • इसकी मांग सुरक्षा विशेषज्ञ साल 1999 के कारगिल युद्ध के बाद से करते रहे हैं 
  • कारगिल युद्ध के बाद तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में साल 2001 में बने ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स (GOM) ने भी तीनों सेनाओं के बीच अच्छा तालमेल स्थापित करने हेतु सीडीएस की सिफारिश की थी 
  • ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने अपनी सिफारिश में कहा था अगर कारगिल युद्ध के दौरान ऐसी कोई व्यवस्था होती है तथा तीनों सेनाऐ अच्छे तालमेल से युद्ध के मैदान में उतरते तो नुकसान बहुत कम होता
  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से देश की तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को और बेहतर बनाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) का नया पद बनाने का घोषणा किया था
  •  उसी समय से सबसे सीनियर मिलिट्री कमांडर होने की वजह से मौजूदा सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को देश के पहले सीडीएस बनाने के कयास लगाए जा रहे थे और इन्हें सीडीएस बनाया गया

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

Write the name of five pillar in Indian Constitution

भारतीय संविधान में पांच स्तंभ का नाम लिखें ?

भारतीय संविधान के मुख्य चार स्तंभ (1) विधायिका (2) कार्यपालिका (3) न्यायपालिका (4)  पत्रकारिता को भारतीय संविधान के स्तंभ कहा जाता है लेकिन 12 मई 2020 को   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 21वी सदी भारत की बने इसके लिए देश को आत्मनिर्भर बनाना ही एकमात्र रास्ता है उन्होंने कहा कि यह एक अभूतपूर्व संकट है जिसमें हमें खुद को बचाना होगा और आगे भी बढ़ना होगा आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यह  पांच पिलर्स बताएं  हैं 

सबसे  पहला पिलर इकोनामी  है एक ऐसी इकोनामी जो इंक्रीमेंटल चेंज नहीं  बल्कि जो क्वांटम जंप लाए !

 दूसरा पिलर इंफ्रास्ट्रक्चर है  एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर जो आधुनिक भारत की पहचान बने

तीसरा पिलर हमारा सिस्टम है एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दियों की रीति नीति नहीं  बल्कि 21वी सदी के सपनों को साकार करने वाली टेक्नोलॉजी वाली व्यवस्था पर आधारित हो

चौथा पिलर हमारी डेमोग्राफी (आबादी)-  दुनिया के सबसे बड़े  लोकतंत्र में हमारी वाइब्रेंट डेमोग्राफी हमारी ताकत है आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्त्रोत है। 

 पांचवा पिलर मांग (demand)-  हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है,  जो ताकत है उसे पूरी क्षमता से उपयोग में लेने की  जरूरत है 



तथा इसी के साथ 20 लाख  करोड़ का पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने का कार्य किया है

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

Daily Current Affairs #283 | 02 July 2020 | GK Today in Hindi & English | By Kumar Gaurav Sir

  प्रिय मित्रों‚

प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र में समसामयिकी यानि करेंट अफेयर्स का विशेष महत्त्व होता है । इसी को ध्यान में रखते हुए दैनिक समसामयिकी का विस्तृत कवरेज करने वाली डेली करंट अफेयर्स की यह शृंखला शुरू की गयी है । इस नियमित लाइव सेशन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी जैसे खेल, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध, पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी, राजव्यवस्था और नियुक्तियां आदि से जुडी कई जानकारियां शामिल होती है । इस सेशन के कुछ रोचक फीचर्स इस प्रकार है -

🔷 दैनिक सुर्खियां 🔷 प्रेरक वाक्य या Motivational Quote 🔷 MCQ यानि बहुविकल्पात्मक प्रश्न के माध्यम से करंट अफेयर्स की तैयारी 🔷 10 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न 🔷 फूलपत्ती वाला सवाल 🔷 गुरुमंत्र 🔷 Today's GS Question तो जानिए बीते दिन के करंट अफेयर्स, Kumar Gaurav Sir के साथ, प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे ।

Daily Current Affairs #282 | 01 July 2020 | GK Today in Hindi & English | By Kumar Gaurav Sir

 प्रिय मित्रों‚

प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र में समसामयिकी यानि करेंट अफेयर्स का विशेष महत्त्व होता है । इसी को ध्यान में रखते हुए दैनिक समसामयिकी का विस्तृत कवरेज करने वाली डेली करंट अफेयर्स की यह शृंखला शुरू की गयी है । इस नियमित लाइव सेशन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी जैसे खेल, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध, पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी, राजव्यवस्था और नियुक्तियां आदि से जुडी कई जानकारियां शामिल होती है । इस सेशन के कुछ रोचक फीचर्स इस प्रकार है - 🔷 दैनिक सुर्खियां 🔷 प्रेरक वाक्य या Motivational Quote 🔷 MCQ यानि बहुविकल्पात्मक प्रश्न के माध्यम से करंट अफेयर्स की तैयारी 🔷 10 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न 🔷 फूलपत्ती वाला सवाल 🔷 गुरुमंत्र 🔷 Today's GS Question तो जानिए बीते दिन के करंट अफेयर्स, Kumar Gaurav Sir के साथ, प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे ।