भारतीय संविधान में पांच स्तंभ का नाम लिखें ?
भारतीय संविधान के मुख्य चार स्तंभ (1) विधायिका (2) कार्यपालिका (3) न्यायपालिका (4) पत्रकारिता को भारतीय संविधान के स्तंभ कहा जाता है लेकिन 12 मई 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 21वी सदी भारत की बने इसके लिए देश को आत्मनिर्भर बनाना ही एकमात्र रास्ता है उन्होंने कहा कि यह एक अभूतपूर्व संकट है जिसमें हमें खुद को बचाना होगा और आगे भी बढ़ना होगा आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यह पांच पिलर्स बताएं हैं
सबसे पहला पिलर इकोनामी है एक ऐसी इकोनामी जो इंक्रीमेंटल चेंज नहीं बल्कि जो क्वांटम जंप लाए !
दूसरा पिलर इंफ्रास्ट्रक्चर है एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर जो आधुनिक भारत की पहचान बने
तीसरा पिलर हमारा सिस्टम है एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दियों की रीति नीति नहीं बल्कि 21वी सदी के सपनों को साकार करने वाली टेक्नोलॉजी वाली व्यवस्था पर आधारित हो
चौथा पिलर हमारी डेमोग्राफी (आबादी)- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हमारी वाइब्रेंट डेमोग्राफी हमारी ताकत है आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्त्रोत है।
पांचवा पिलर मांग (demand)- हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है, जो ताकत है उसे पूरी क्षमता से उपयोग में लेने की जरूरत है
तथा इसी के साथ 20 लाख करोड़ का पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने का कार्य किया है