बुधवार, 9 सितंबर 2020

बाल्कन प्लान/ डिकी बर्ड प्लान/ उस्मा प्लान 1947

 बाल्कन प्लांट/ डिकी बर्ड प्लान/ उस्मा प्लान 1947 

* लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत की आजादी के लिए डिकी बर्ड प्लान तैयार किया।

*  यह योजना जनरल सर हेस्टिंग्स, सर जॉर्ज एबेल एवं लॉर्ड माउंटबेटन की एक समिति के द्वारा तैयार किया गया यह योजना दिल्ली में प्रांतीय गवर्नरो की असेंबली के सम्मुख हेस्टिंग्स  इस्मा द्वारा प्रस्तुत की गई,  इसलिए इससे इस्मा योजना भी कहा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपको राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी कैसे लगी?