चार्टर एक्ट (1793)-
* किस एक्ट का मुख्य उद्देश्य कंपनी के कार्यों एवं संगठन में सुधार करना था और कंपनी का शासन 20 सालों के लिए बढ़ा दिया गया।
चार्टर एक्ट (1813)-
* पुनः कंपनी को 20 सालों के लिए व्यापार करने का अधिकार मिला।
* इस एक्ट के द्वारा भारत में कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया चाय और चीनी के व्यापार को छोड़कर।
* इसी एक्ट में पहली बार भारत में शिक्षा पर 100000 खर्च करने का प्रावधान लाया गया। अधोगमन सिद्धांत के तहत ( trick down theory)
* इसी एक्ट में ईसाई मिशनरियों को भारत में धर्म प्रचार की अनुमति दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपको राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी कैसे लगी?