प्रिय मित्रों‚
प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र में समसामयिकी यानि करेंट अफेयर्स का विशेष महत्त्व होता है । इसी को ध्यान में रखते हुए दैनिक समसामयिकी का विस्तृत कवरेज करने वाली डेली करंट अफेयर्स की यह शृंखला शुरू की गयी है । इस नियमित लाइव सेशन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी जैसे खेल, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध, पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी, राजव्यवस्था और नियुक्तियां आदि से जुडी कई जानकारियां शामिल होती है । इस सेशन के कुछ रोचक फीचर्स इस प्रकार है -🔷 दैनिक सुर्खियां 🔷 प्रेरक वाक्य या Motivational Quote 🔷 MCQ यानि बहुविकल्पात्मक प्रश्न के माध्यम से करंट अफेयर्स की तैयारी 🔷 10 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न 🔷 फूलपत्ती वाला सवाल 🔷 गुरुमंत्र 🔷 Today's GS Question तो जानिए बीते दिन के करंट अफेयर्स, Kumar Gaurav Sir के साथ, प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपको राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी कैसे लगी?