सोमवार, 7 सितंबर 2020

चार्टर एक्ट 1833

  चार्टर एक्ट (1833)-

* इसी अधिनियम के तहत बंगाल का गवर्नर जनरल अब भारत का गवर्नर जनरल बन गया और भारत का पहला गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक था।
* इसी अधिनियम के तहत मद्रास तथा मुंबई परिषदों के विधि बनाने का अधिकार समाप्त कर दिया।
* इसी अधिनियम में पहली बार पुन: गवर्नर जनरल की परिषद में 4  सदस्य हैं । विधि सदस्य को जोड़ा गया यह विधि सदस्य लॉर्ड मैकाले था और इसी समय एक विधि आयोग बनाया गया। जिसका अध्यक्ष लोड में काले को बनाया गया।
* इसी एक्ट में कंपनी का भारत में व्यापारिक एकाधिकार पूर्णता समाप्त कर दिया गया।
* इसी एक्ट में पहली बार यह प्रावधान किया गया कि किसी को केवल जाति, धर्म, जन्म स्थान के आधार पर कोई विभेद नहीं किया जाएगा जिससे आगे चलकर भारतीय संविधान में मूल अधिकारों में शामिल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपको राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी कैसे लगी?